संयुक्त राष्ट्र की प्रतिस्पर्धा में भारतीय ने जीता शीर्ष पुरस्कार

[email protected] । Apr 13 2017 12:45PM

अब्दुलकादिर राशिक एक आंत्रप्रन्योर भी हैं। उन्होंने अपनी ‘ग्लोबल पॉलिसी’ के लिये ‘यूनाइट आइडियाज हैशटैग यूएनजीएविज टेक्स्चुअल एनालिसिस एंड विजुअलाइजेशन चैलेंज’ का पुरस्कार जीता है।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र की ‘ओपन सोर्स टूल’ की वैश्विक प्रतिस्पर्धा में एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने शीर्ष पुरस्कार जीता है। इस टूल की मदद से उपयोगकर्ता (यूजर्स) संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्तावों को प्रभावी तरीके से देखने और सदस्य देशों की मतदान प्रक्रिया के बारे में गहरी समझ हासिल करने में सक्षम होंगे। अब्दुलकादिर राशिक एक आंत्रप्रन्योर भी हैं। उन्होंने अपनी ‘ग्लोबल पॉलिसी’ के लिये ‘यूनाइट आइडियाज हैशटैग यूएनजीएविज टेक्स्चुअल एनालिसिस एंड विजुअलाइजेशन चैलेंज’ का पुरस्कार जीता है। राशिक के इस ओपन-सोर्स टूल से यूजर संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों की मतदान प्रक्रिया एवं फैसलों पर गहरी समझ हासिल करने के लिये महासभा प्रस्तावों को सर्च कर सकेंगे और उन्हें प्रभावी तरीके से देखने में सक्षम होंगे।

राशिक के प्रारूप को सार्वजनिक किया जायेगा और इसे संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं एवं सदस्य देशों के साथ साझा किया जायेगा। उन्हें अमेरिकी विदेश मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र के सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी विभाग से मान्यता मिलेगी। ‘यूनाइट आइडियाज चैलेंजेज’ में राशिक लगातार योगदान करते रहे हैं और इससे पहले भी वह अपने ‘लिंक्स टू सस्टेनेबल सिटीज’ के लिये हैशटैग लिंक्सएसडीजी प्रतिस्पर्धा का शीर्ष पुरस्कार जीत चुके हैं। ‘लिंक्स टू सस्टेनेबल सिटीज’ एक प्रभावी दृष्टिकोण प्रदान करता है जो विभिन्न सतत विकास लक्ष्यों की पहचान एवं लिंकों का मानचित्रीकरण करता है।

विश्वसंस्था ने कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (ओआईसीटी) और अमेरिका के विदेश मंत्रालय की पहली संयुक्त परियोजना है। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी एंड्रयू हाइड ने कहा कि वर्ष 1946 में इसकी स्थापना के बाद से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हजारों ऐसे प्रस्तावों का मसौदा तैयार किया और उन्हें पारित किया है जिसने दुनिया के हर कोने में मौजूद लोगों को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा, ‘‘पारदर्शिता एवं जवाबदेही के समर्थन में हमारा मानना है कि इस विशाल संस्था के बारे में आसानी से और समय पर जानकारी हासिल करने में आम जन से लेकर नीति निर्माताओं और राजनयिकों तक हर किसी की पहुंच होनी चाहिए।’’

बहरहाल पुरस्कार के लिये पहले रनर-अप अर्जेंटीना के सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार मैक्सिमिलियानो लोपेज और दूसरे रनर-अप फ्रांस से सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक थॉमस फोरनेज रहे। संयुक्त राष्ट्र के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में ग्लोबल सर्विसेज डिवीजन के प्रमुख सलेम एवान ने कहा कि प्रतिभावान ओपन-सोर्स डेवलपर्स का वैश्विक नेटवर्क व्यवहारिक समाधान के प्रति जवाबदेह है, जिन्हें आसानी ने क्रियान्वित किया जा सकता है और संयुक्त राष्ट्र कार्यालयों एवं सदस्य देशों को उपलब्ध कराया जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़