इंडोनेशियाई कोर्ट ने आईएस से जुड़े आतंकवादी समूह को किया प्रतिबंधित

Indonesian court bans ISIL-linked group behind deadly attacks
[email protected] । Jul 31 2018 2:01PM

इंडोनेशिया की एक अदालत ने पिछले दो वर्षों में कई जानलेवा हमलों के बाद इस्लामिक स्टेट से सम्बद्ध स्थानीय आतंकवादी संगठन जमाह अशरुत दौलाह को आज प्रतिबंधित कर दिया।

जकार्ता। इंडोनेशिया की एक अदालत ने पिछले दो वर्षों में कई जानलेवा हमलों के बाद इस्लामिक स्टेट से सम्बद्ध स्थानीय आतंकवादी संगठन जमाह अशरुत दौलाह को आज प्रतिबंधित कर दिया। पीठासीन न्यायाधीश एरिस बवोनो लांगेंग ने दक्षिण जकार्ता की जिला अदालत को बताया कि करीब दो दर्जन चरमपंथी समूहों का नेटवर्क एक प्रतिबंधित संस्था है। उन्होंने कहा कि इसकी गतिविधियां और इससे या आईएस से जुड़े अन्य संगठन भी प्रतिबंधित हैं।

सरकारी अभियोजकों ने जमाह अशरुत दौलाह के खिलाफ मामला पेश किया जिसका मकसद आतंकवादियों तथा उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई करना है। अदालत ने साल 2008 में अलकायदा से जुड़े जमाह इस्लामियाह पर प्रतिबंध लगा दिया था जो 2002 में बाली में धमाके करने का जिम्मेदार था।

मई में दो परिवारों ने इंडोनेशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर सुराबाया में आत्मघाती विस्फोट किए थे जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी तथा उन दो लड़कियों की भी मौत हो गई थी जिनके माता-पिता ने उन्हें हमले करने के लिए इस्तेमाल किया।

पुलिस ने बताया कि उनका पिता जेएडी की एक स्थानीय शाखा का प्रमुख था। जेएडी की स्थापना करने वाले कट्टरपंथी मौलवी अमन अब्दुर्रहमान को जकार्ता में स्टारबक्स में 2016 में आत्मघाती हमले करने समेत हमलों के लिए भड़काने के जुर्म में पिछले महीने मौत की सजा दी गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़