इंडोनेशिया में पटाखा कारखाने में आग लगने से 47 की मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 26, 2017 5:46PM
इंडोनेशिया में पटाखे के एक कारखाने में आग लगने से कम से कम 47 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। यह कारखाना जकार्ता के बाहरी इलाके में स्थित है।
टैंगरैंग। इंडोनेशिया में पटाखे के एक कारखाने में आग लगने से कम से कम 47 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। यह कारखाना जकार्ता के बाहरी इलाके में स्थित है। वहां आग की वजह से कई विस्फोट हुए और काले धुएं का गुबार उठा।
टैंगरैंग कोटा के पुलिस प्रमुख हैरी कुर्नियावन ने स्थानीय कोम्पास टीवी से कहा, ‘‘कुल 47 लोग मारे गए। हमें यह नहीं पता कि वहां कितने लोग थे जिनका अब भी पता नहीं चला है।’’
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़