इंडोनेशिया में पटाखा कारखाने में आग लगने से 47 की मौत

Inferno at Indonesia fireworks factory kills 47
[email protected] । Oct 26 2017 5:46PM

इंडोनेशिया में पटाखे के एक कारखाने में आग लगने से कम से कम 47 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। यह कारखाना जकार्ता के बाहरी इलाके में स्थित है।

टैंगरैंग। इंडोनेशिया में पटाखे के एक कारखाने में आग लगने से कम से कम 47 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। यह कारखाना जकार्ता के बाहरी इलाके में स्थित है। वहां आग की वजह से कई विस्फोट हुए और काले धुएं का गुबार उठा।

टैंगरैंग कोटा के पुलिस प्रमुख हैरी कुर्नियावन ने स्थानीय कोम्पास टीवी से कहा, ‘‘कुल 47 लोग मारे गए। हमें यह नहीं पता कि वहां कितने लोग थे जिनका अब भी पता नहीं चला है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़