पाकिस्तान की जनता के लिए कश्मीर मुद्दा नहीं, बल्कि महंगाई सबसे बड़ी समस्या

inflation-is-not-the-kashmir-issue-but-the-biggest-problem-for-the-people-of-pakistan
[email protected] । Nov 1 2019 10:24AM

लप एंड गिलानी पाकिस्तान द्वारा मंगलवार को प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि सर्वेक्षण में शामिल 53 प्रतिशत लोगों ने माना कि देश की अर्थव्यवस्था, खास तौर से बढ़ती महंगाई देश के समक्ष सबसे बड़ी समस्या है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लोगों के लिए कश्मीर मुद्दा नहीं, बल्कि बढ़ती महंगाई सबसे बड़ी समस्या है। एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है। गैलप इंटरनेशनल ने नकदी संकट से जूझ रहे देश के सभी चारों प्रांतों में सर्वेक्षण कराया है।

इसे भी पढ़ें: गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश पर्व पर 1100 भारतीय सिख पाकिस्तान पहुंचे

गैलप एंड गिलानी पाकिस्तान द्वारा मंगलवार को प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि सर्वेक्षण में शामिल 53 प्रतिशत लोगों ने माना कि देश की अर्थव्यवस्था, खास तौर से बढ़ती महंगाई देश के समक्ष सबसे बड़ी समस्या है।

इसे भी पढ़ें: नेता ऐसी टिप्पणी न करें जिनसे पाकिस्तान को फायदा हो : उपराष्ट्रपति

सर्वेक्षण के अनुसार, महंगाई के बाद बेरोजगारी (23 प्रतिशत), कश्मीर मुद्दा (8 प्रतिशत), भ्रष्टाचार (4 प्रतिशत) और जल संकट (4 प्रतिशत) लोगों की समस्या है। इसमें राजनीतिक अस्थिरता, बिजली संकट, डेंगू रोग जैसी अन्य समस्याओं को लेकर भी चिंता जतायी गयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़