अनुसंधान, शिक्षा क्षेत्र में भारत-अमेरिका संबंध प्रगाढ़ बनाने के लिए होगी पहल

Initiatives to strengthen India-US relations in research, education sector
[email protected] । Jun 19 2018 6:50PM

भारत और अमेरिका के बीच अनुसंधान, शिक्षा और नवोत्कर्ष के क्षेत्र में ज्यादा प्रगाढ़ संबंधों के लिए यहां एक कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।

वॉशिंगटन। भारत और अमेरिका के बीच अनुसंधान, शिक्षा और नवोत्कर्ष के क्षेत्र में ज्यादा प्रगाढ़ संबंधों के लिए यहां एक कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। ‘यूएस-इंडिया नॉलेज एक्सचेंज’ कार्यक्रम के तहत शिक्षण , नवोत्कर्ष , लोक नीति , निजी क्षेत्र और गैरलाभ संगठनों के क्षेत्र में दोनों देशों की चर्चित हस्ती बैठक करेंगी।

इस पहल का उद्देश्य दोनों देशों के लाभ के लिए महत्वपूर्ण एवं आपसी रणनीतिक कार्यों में ज्यादा सहयोग में मदद करना है। मीडिया को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में येल विश्वविद्यालय, वर्जीनिया टेक, जार्जटाउन विश्वविद्यालय, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, कार्नेल विश्वविद्यालय, ड्यूक विश्वविद्यालय, बोस्टन कालेज, कैलीफोर्निया बर्कले विश्वविद्यालय, पेनीसिल्वानिया विश्वविद्यालय और पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़