ब्रिटिश एयरपोर्ट पर ड्रोन्स दिखने की खबर अफवाह, तकनीकी समस्या से कैंसिल हुई 760 फ्लाइट्स

interference-on-british-airport-with-technical-problem
[email protected] । Dec 24 2018 11:04AM

अधिकारियों ने कहा कि बर्मिंघम हवाईअड्डे पर तकनीकी समस्या का ड्रोन विमान दिखने जैसी चीजों से कोई संबंध नहीं है जिसकी वजह से हाल में लंदन के गैटविक हवाईअड्डे पर बड़ी समस्याएं उत्पन्न हुई हैं।

लंदन । इंग्लैण्ड स्थित बर्मिंघम हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में आई समस्या को दूर कर दिया गया है। बर्मिंघम हवाईअड्डे पर रविवार को तकनीकी दिक्कत के चलते लगभग दो घंटे तक न तो कोई विमान उतर पाया और न ही कोई विमान रनवे से उड़ान भर पाया।

इसे भी पढ़ें- जिम मैटिस के इस्तीफे के बाद अब पैट्रिक शानहन बने अमेरिकी रक्षा मंत्री

अधिकारियों ने कहा कि बर्मिंघम हवाईअड्डे पर तकनीकी समस्या का ड्रोन विमान दिखने जैसी चीजों से कोई संबंध नहीं है जिसकी वजह से हाल में लंदन के गैटविक हवाईअड्डे पर बड़ी समस्याएं उत्पन्न हुई हैं।

इसे भी पढ़ें- इंडोनेशिया में आयी भयंकर सुनामी, मृतकों की संख्या 168 तक पहुंची

बर्मिंघम हवाईअड्डा लंदन से 160 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है। ब्रिटेन के गैटविक एयरपोर्ट पर बुधवार रात से उड़ानें बंद हैं। एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा दो ड्रोन्स के देखे जाने के बाद बंद की गई है। इस कारण लगभग 760 फ्लाइट्स और 1.10 लाख यात्री प्रभावित हुए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़