अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ हांगकांग पुलिस की जांच से हटे, सरकार के लिए बड़ा झटका

international-experts-withdraw-from-hong-kong-police-investigation-big-shock-for-government
[email protected] । Dec 11 2019 12:07PM

अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ हांगकांग पुलिस की जांच की जिम्मेदारी से हटे जिससे समर्थक सरकार को बड़ा झटका लगा है। समिति ने कहा कि परिणामस्वरूप स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह ने अपनी जिम्मेदारी से औपचारिक रूप से हटने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने निष्पक्ष चुनाव कराने के साथ-साथ पुलिस की जांच कराने की भी मांग की है।

हांगकांग। हांगकांग की पुलिस निगरानी संस्था को लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों से निपटने को लेकर सलाह देने के लिए गठित की गई विशेषज्ञों की एक अंतरराष्ट्रीय समिति ने बुधवार को घोषणा की कि वह इस जिम्मेदारी से हट रही है जो शहर की बीजिंग समर्थक सरकार के लिए एक बड़ा झटका है। यह कदम तब उठाया गया है जब एक महीने पहले समूह के लीक हुए बयान में पता चला कि उन्हें लगता है कि पुलिस निगरानी संस्था उचित जांच के योग्य नहीं थी और उसने इसके बजाय पूर्ण स्वतंत्र जांच का सुझाव दिया।

समिति ने बुधवार को कहा कि लीक होने की घटना के बाद से स्वतंत्र पुलिस शिकायत आयोग के साथ बातचीत में कोई प्रगति नहीं हुई है। बयान में कहा गया है कि परिणामस्वरूप स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह ने अपनी जिम्मेदारी से औपचारिक रूप से हटने का फैसला लिया है।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग में ट्रंप के समर्थन से बौखलाया चीन, अमेरिकी संगठनों पर लगाया प्रतिबंध

गौरतलब है कि हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने निष्पक्ष चुनाव कराने के साथ-साथ पुलिस की जांच कराने की भी मांग की है। इस समिति की घोषणा सितंबर में की गई थी और उसके अध्यक्ष सर डेनिस ओ’ कोनोर थे जिन्हें ब्रिटेन सरकार ने 2011 के लंदन दंगों के बाद पुलिस पर एक रिपोर्ट देने का जिम्मा सौंपा था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़