प्रदर्शनों की आशंका के बीच एंजेला मर्केल और एर्दोआन ने की बातचीत

interview-between-angela-merkel-and-erdouan-in-the-face-of-demonstrations
[email protected] । Sep 28 2018 2:31PM

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के साथ खराब संबंधों को फिर से ठीक करने के लिए शुक्रवार को बर्लिन में बैठक की । यह बैठक एर्दोआन विरोधी प्रदर्शनों की योजनाओं और चांसलर

बर्लिन। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के साथ खराब संबंधों को फिर से ठीक करने के लिए शुक्रवार को बर्लिन में बैठक की । यह बैठक एर्दोआन विरोधी प्रदर्शनों की योजनाओं और चांसलर के अपने घरेलू समस्याओं के बीच हुई । तुर्की को पछाड़ कर जर्मनी द्वारा यूरो 2024 की मेजबानी हासिल करने के एक दिन बाद इन दोनों नेताओं की बैठक हुई ।

फ्रैंकफर्टर ऑल्गेमेइन दैनिक के एक संपादकीय में एर्दोआन ने कहा कि वह लंबे समय से जारी तनाव के अध्याय को बदलना चाहते हैं । 2016 में तख्तापलट के असफल प्रयासों के बाद विरोधियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई को लेकर जर्मनी की आलोचनाओं के बाद दोनो पक्षों के बीच तनाव शुरू हुआ था। एर्दोआन की जर्मनी यात्रा सैन्य सम्मान के साथ पूरी हुई। 2014 में राष्ट्रपति बनने के बाद एर्दोआन की यह पहली जर्मनी यात्रा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़