ईरान की सेना ने अमेरिकी धमकी पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी

Iran army warns of strong action on US threat
[email protected] । Jul 25 2018 11:29AM

अमेरिका और ईरान के बीच रविवार से ही तीखा वाकयुद्ध चल रहा है जब ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी ने अमेरिका को शेर की पूंछ से नहीं खेलने की चेतावनी दी थी

तेहरान। ईरान के सशस्त्र बलों के प्रमुख ने आज अमेरिका को ईरानी को धमकाना जारी रखने पर ठोस कार्रवाई की चेतावनी दी। सरकारी संवाद समिति इरना के अनुसार मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी ने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में और दुनियाभर में जहां जहां वे हैं और उनके हित हैं , वहां वहां उन्हें इतना ठोस और कड़ा जवाब मिलेगा जिसका उन्हें यकीन नहीं होगा।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति के व्यर्थ सपने कभी साकार नहीं होंगे। 

अमेरिका और ईरान के बीच रविवार से ही तीखा वाकयुद्ध चल रहा है जब ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी ने अमेरिका को शेर की पूंछ से नहीं खेलने की चेतावनी दी थी और कहा था कि ईरान के साथ लड़ाई सभी लड़ाइयों की जननी होगी। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि फिर कभी अमेरिका को न धमकाएं वरना आपका वही हश्र होगा जो बीते समय में आप जैसे औरों का हुआ। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़