ईरान में पत्रकार की इस गलती के कारण सुनाई गई मौत की सजा

iran

ईरान में 2017 में रैलियों के लिए लोगों को प्रेरित करने वाले पत्रकार को मौत की सजा सुनाई गई है।न्यायपालिका के प्रवक्ता गुलामहुसैन इस्माईली ने पत्रकार रूहुल्ला ज़म ‘आमदन्यूज’ वेबसाइट संचालित किया करते थे, जिस पर ईरानी अधिकारियों के बारे में ऐसी जानकारी और वीडियो पोस्ट किए जाते थे, जो शर्मसार करने वाले होते थे।

तेहरान।  ईरान में अपने ऑनलाइन कार्यों से 2017 में आर्थिक मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन के लिए लोगों को प्रेरित करने वाले निर्वासन से तेहरान लौटे एक पत्रकार को मौत की सजा सुनाई गई है। न्यायपालिका के प्रवक्ता गुलामहुसैन इस्माईली ने पत्रकार रूहुल्ला ज़म को मौत की सजा सुनाए जाने की मंगलवार को घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: इस देश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की गिरफ्तारी का जारी किया अरेस्ट वारंट

ज़म ‘आमदन्यूज’ वेबसाइट संचालित किया करते थे, जिस पर ईरानी अधिकारियों के बारे में ऐसी जानकारी और वीडियो पोस्ट किए जाते थे, जो शर्मसार करने वाले होते थे। ज़म पेरिस में रह रहे थे और वहीं काम कर रहे थे। उन्हें ईरान लौटने के लिए मनाया गया, जिसके बाद उन्हें अक्टूबर 2019 में गिरफ्तार कर लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़