आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट पर मिली जीत की वर्षगांठ मना रहा है इराक

iraq-announces-anniversary-of-victory-over-islamic-state
[email protected] । Dec 10 2018 4:10PM

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट पर जीत का इराक ने सोमवार को वर्षगांठ मनाया। आतंकी संगठनों का देश के जिन हिस्सों पर कब्जा था, वहां से उन्हें खदेड़ा जा चुका है लेकिन यह अब भी घातक हमले कर रहा है ।

बगदाद। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट पर जीत का इराक ने सोमवार को वर्षगांठ मनाया। आतंकी संगठनों का देश के जिन हिस्सों पर कब्जा था, वहां से उन्हें खदेड़ा जा चुका है लेकिन यह अब भी घातक हमले कर रहा है । इराक की सरकार ने आतंकवादी संगठन के साथ तीन साल तक चले संघर्ष के बाद पिछले साल दिसंबर में जीत की घोषणा की थी। इस संघर्ष में हजारों लोगों की मौत हो गयी थी और लाखों लोग विस्थापित हो गए थे । प्रमुख शहरों और उनके आस पास के इलाके मलबे में तब्दील हो गए थे ।

यह भी पढ़ें- फ्रांस में भारी प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों करेंगे देश को संबोधित

सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की है। आज दिन में इस संबंध में मौन रखा रखा जाएगा । राजधानी बगदाद के चेक प्वाइंटों पर इराकी झंडे और बैलून लगाए गए हैं ।

यह भी पढ़ें- AMNESTY ने ICC से की बोको हराम के कड़ी कार्रवाई करने की अपील

देशभक्ति गीत बजाते हुए सुरक्षा बल सड़कों पर गश्त कर रहे हैं । जीत के समारोह को मनाने के लिए अधिकारियों ने सबसे सुरक्षित बगदाद के ग्रीन जोन को दोबारा आवाम के लिए खोलने का फैसला किया है। इस इलाके में कई प्रमुख सरकारी कार्यालय स्थित हैं । इस्लामिक स्टेट आंकवादी समूह ने पड़ोसी सीरिया से 2014 की गर्मियों में इराक में प्रवेश किया था और कई शहरों पर कब्जा कर लिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़