ईद-उल-अजहा से एक दिन पहले इराक के बगदाद में बम धमाका, 35 लोगों की मौत, कई जख्मी

Iraq Bomb blast
प्रतिरूप फोटो

इराक के दो सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस विस्फोट में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गयी जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गये हैं। किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद के उपनगर में सोमवार को सड़क किनारे हुए बम धमाके में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए। इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट सद्र शहर में एक भीड़भाड़ वाले बाजार में हुआ। यह विस्फोट ईद-उल-अजहा से एक दिन पहले हुआ है जब लोग बाजार में खरीदारी में व्यस्त थे। 

इसे भी पढ़ें: इराक के मशहूर अस्पताल में लगी भयानक आग, कोरोना वार्ड में भर्ती 50 मरीजों की मौत 

इराक के दो सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस विस्फोट में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गयी जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गये हैं। किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट इलाके में पहले इस तरह के हमलों की जिम्मेदारी लेता रहा है बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने बाजार के क्षेत्र के लिए जिम्मेदार संघीय पुलिस रेजिमेंट के कमांडर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। बयान में यह भी कहा गया है कि इसकी जांच की जा रही है। इस साल यह तीसरा मौका है जब बाजार में विस्फोट हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़