इराक के तेल खनन स्थल पर हुआ रॉकेट हमला, तीन कर्मचारी घायल

iraq-rocket-explodes-near-exxon-oil-field-workers-camp-three-injured

सुरक्षा अधिकारी मेहदी रायकान ने बताया कि कत्युशा रॉकेट बुधवार को सुबह जुबैर और रुमेला तेल क्षेत्र में गिरा जहां ऊर्जा क्षेत्र की बड़ी कंपनी एक्सन मोबिल के भी शिविर थे।

बगदाद। इराकी अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण बसरा प्रांत में तेल के खनन वाले स्थान पर रॉकेट से हमला हुआ जिसमें तीन स्थानीय श्रमिक घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत नाजुक है। सुरक्षा अधिकारी मेहदी रायकान ने बताया कि कत्युशा रॉकेट बुधवार को सुबह जुबैर और रुमेला तेल क्षेत्र में गिरा जहां ऊर्जा क्षेत्र की बड़ी कंपनी एक्सन मोबिल के भी शिविर थे।

इसे भी पढ़ें: इराक से अपने सभी सैनिकों को अगले साल जून तक वापस बुलाएगा न्यूजीलैंड

टेक्सास की इस कंपनी की ओर से इस संबंध में अभी कोई टिप्पणी नहीं आयी है। ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने के बीच ऐसी चिंताएं पैदा हो गई है कि इराक एक बार फिर इस संघर्ष में फंस सकता है। 

इसे भी देखें

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़