इराक शांति और तनाव घटाने के लिए अमेरिका और ईरान में भेजेगा प्रतिनिधमंडल

iraq-to-send-peace-delegation-to-america-and-iran

इराक की राजधानी बगदाद में उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि इराक शांति कायम करने के लिए जल्द ही तेहरान और वाशिंगटन के लिए प्रतिनिधमंडल भेजेगा।

बगदाद। इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्देल महदी ने कहा है कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव घटाने के लिए उनका देश जल्द अपना प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों में भेजेगा। इराक की राजधानी बगदाद में उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि इराक शांति कायम करने के लिए जल्द ही तेहरान और वाशिंगटन के लिए प्रतिनिधमंडल भेजेगा।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप की ईरान को लेकर सख्त रुख पर कैपिटल हिल में दोहरी सुनवाई

अमेरिका और ईरान के बीच हालिया सप्ताह में तनाव गहरा गया है। अमेरिका ने खाड़ी में अपने युद्धपोत और नौसेना की टुकड़ी को तैनात किया है। दोनों देशों के बीच खराब होते संबंधों ने इराक की चिंता बढ़ा दी है और वह दोनों देशों के साथ अपने संबंधों में संतुलन लाना चाहता है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़