इराक में सुरक्षा बलों ने IS के 14 आतंकवादियों को ढेर किया

iraqi-special-forces-kill-14-is-militants-in-country-s-north

इराक के आतंकवाद विरोधी बलों की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि अभियान के दौरान इराकी बलों को अमेरिका नीत गठबंधन के लड़ाकू विमानों का भी सहयोग मिला।

बगदाद। इराक के विशेष सुरक्षा बलों ने किरकुक में एक अभियान चलाकर इस्लामिक स्टेट के 14 सदस्यों को ढेर कर दिया। इराक के आतंकवाद विरोधी बलों की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि अभियान के दौरान इराकी बलों को अमेरिका नीत गठबंधन के लड़ाकू विमानों का भी सहयोग मिला। 

इसे भी पढ़ें: इराक के तेल खनन स्थल पर हुआ रॉकेट हमला, तीन कर्मचारी घायल

बयान में कहा गया है कि किरकुक के दक्षिणी हिस्से में दो दिन तक चले अभियान मेंहेलीकॉप्टरों से रेकी करने वाले इराकी विशेष बल शामिल थे। हालांकि इराक ने जुलाई 2017 में आईएस पर जीत का ऐलान किया था, लेकिन आतंकवादी तब से गुरिल्ला शैली के विद्रोह की ओर बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें छिपकर अचानक हमला किया जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़