आयरलैंड में मतदान हुए शुरू, चुनाव में बेक्जिट होगा बड़ा मुद्दा

ireland-voters-go-to-the-polls-in-european-election

आयरलैंड की मुख्य धारा की पार्टियों ने यूरोपीय परियोजना में अपनी जगह मजबूत बनाने के लिए जमकर प्रचार किया है। शुक्रवार को चेक गणराज्य भी दो दिवसीय मतदान प्रकिया शुरू होगी।

डब्लिन। आयरलैंड में शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हो गया। यहां के चुनाव में मुख्य मुद्दा बेक्जिट संकट बना हुआ है। आयरलैंड की सीमाएं ब्रिटिश प्रशासित उत्तरी आयरलैंड से मिलती हैं और इसका असर यहां की राजनीति पर देखा जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: त्रिकोणीय फाइनल से पहले शाकिब की फिटनेस बनी बांग्लादेश के लिए चिंता

आयरलैंड की मुख्य धारा की पार्टियों ने यूरोपीय परियोजना में अपनी जगह मजबूत बनाने के लिए जमकर प्रचार किया है। शुक्रवार को चेक गणराज्य भी दो दिवसीय मतदान प्रकिया शुरू होगी। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री थेरेसा मे, इस मुद्दे को लेकर इस्तीफा देने की कगार पर पहुंच चुकी हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़