हवाई हमले में आईएस के दूसरे नंबर का कमांडर मारा गया

is-commander-killed-second-in-air-strike
[email protected] । Apr 15 2019 4:52PM

हवाई हमला किसने किया इसकी जानकारी गालान ने नहीं दी। गौरतलब है कि सोमालिया में आईएस के आतंकवादी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। वहीं इसके प्रतिद्वंद्वी गुट अल-शबाब के आतंकवादियों की संख्या कम है।

मोगादिशु। सोमालिया में इस्लामिक स्टेट को निशाना बना कर किए गए हवाई हमले में उसका दूसरे नंबर का कमांडर मारा गया। पुंटलैंड के सुरक्षा मंत्री ने रविवार को यह घोषणा की। अब्दिसमेद मोहम्मद गालान ने कहा, ‘‘ हवाई हमला बाड़ी क्षेत्र के इस्कुशबन जिले के हिरिरिओ गांव के पास आज दोपहर किया गया, जब कमांडर अब्दीहाकिम धोकूब और उसका एक संदिग्ध साथी कार में जा रहे थे।’’

इसे भी पढ़ें: 70 ब्रिटिश सांसदों ने अपनी सरकार से असांजे मामले में स्वीडन से सहयोग का किया आग्रह

हवाई हमला किसने किया इसकी जानकारी गालान ने नहीं दी। गौरतलब है कि सोमालिया में आईएस के आतंकवादी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। वहीं इसके प्रतिद्वंद्वी गुट अल-शबाब के आतंकवादियों की संख्या कम है। यह संगठन अल-कायदा से संबद्ध है। अमेरिका ने बुधवार को कहा था कि उसने अल-शबाब पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं और पहले भी वह दोनों समूहों को निशाना बना चुका है।

इसे भी पढ़ें: असांजे अमेरिका के प्रत्यर्पण अनुरोध के खिलाफ लड़ेंगे: वकील

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़