रूस के एफएसबी कार्यालय पर हमले की आईएस ने ली जिम्मेदारी

[email protected] । Apr 22 2017 11:14AM

इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह ने रूस की प्रमुख घरेलू खुफिया एजेंसी एफएसबी के एक दफ्तर पर किए गए घातक हमले की जिम्मेदारी ली है। यह दफ्तर देश के सुदूर पूर्व में स्थित है।

वाशिंगटन। इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह ने रूस की प्रमुख घरेलू खुफिया एजेंसी एफएसबी के एक दफ्तर पर किए गए घातक हमले की जिम्मेदारी ली है। यह दफ्तर देश के सुदूर पूर्व में स्थित है। यह जानकारी अमेरिका आधारित निगरानी समूह ने दी है। आईएस की समाचार एजेंसी अमाक ने सोशल मीडिया एप्लीकेशन टेलीग्राम पर अरबी में वितरित एक संक्षिप्त रिपोर्ट में यह दावा किया है। इस रिपोर्ट में उसने एक ‘सुरक्षा सूत्र’ का हवाला दिया है।

एसआईटीई निगरानी समूह द्वारा अंग्रेजी में अनुवादित इस रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने कहा कि आईएस के ‘लड़ाके’ ने शुक्रवार को खाबरोवस्क स्थित एफएसबी कार्यालय पर हमला बोला, जिसमें तीन लोग मारे गए और अन्य घायल हो गए। रूसी अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में दो लोग मारे गए, जिनमें एक व्यक्ति एफएसबी का कर्मचारी था और एक आम नागरिक। एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की खबर है। एफएसबी ने कहा कि हमलावर को मार गिराया गया। अमाक की रिपोर्ट से एक ही दिन पहले आईएस ने पेरिस में एक हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी मारा गया था और दो अन्य अधिकारी घायल हो गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़