इस्लामाबाद में गोलीबारी में पाकिस्तानी पुलिसकर्मी, दो बंदूकधारी मारे गए

pakistan

इस्लामाबाद में गोलीबारी में पाकिस्तानी पुलिसकर्मी घायल हो गए।पुलिस ने एक बयान में कहा कि एक बाजार के पास हुए हमले में दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सोमवार रात दो बंदूकधारियों ने सड़क किनारे चौकी में तैनात पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चलाईंजिसमें एक अधिकारी की मौत हो गई और मुठभेड़ में दोनों हमलावर भी मारे गए। पुलिस ने एक बयान में कहा कि एक बाजार के पास हुए हमले में दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

इसे भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी का बयान, लीबिया में जून में कराए जा सकते हैं चुनाव

देश के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने हमले की निंदा की और जांच के आदेश दिए। हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है और पुलिस अभी जांच कर रही है। हालांकि उग्रवादी अक्सर पाकिस्तान में सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हैं, लेकिन इस्लामाबाद में इस तरह के हमले दुर्लभ हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़