‘जिहादी’ फिल्म को लेकर इस्लामिक समूह के अधिकारी को जेल

Islamic group officer gets jail for jihadi film
[email protected] । Jun 16 2018 11:20AM

स्विट्जरलैंड की एक अदालत ने जिहादी प्रोपोगैंडा वाली एक फिल्म बनाने और उसका प्रचार करने के जुर्म में एक प्रतिष्ठित इस्लामिक समूह के एक अधिकारी को 20 महीने की जेल की सजा सुनाई है।

जिनीवा। स्विट्जरलैंड की एक अदालत ने जिहादी प्रोपोगैंडा वाली एक फिल्म बनाने और उसका प्रचार करने के जुर्म में एक प्रतिष्ठित इस्लामिक समूह के एक अधिकारी को 20 महीने की जेल की सजा सुनाई है। अदालत ने इस्लामिक सेंट्रल काउंसिल ऑफ स्विट्जरलैंड (आईसीसीएस) के तीन संदिग्धों में से उसके प्रमुख निकोलस ब्लांको और प्रवक्ता कासिम इल्ली को बरी कर दिया।

अदालत ने काउंसिल के ष्कल्चर प्रोडक्शन डिपार्टमेंट’ के प्रमुख जर्मन नागरिक नैम चेरनी को सजा सुनाई। वह वर्ष 2015 में सीरिया गया था और उसने जिहादी संगठन जाएश अल-फतह के नेता अब्दल्लाह अल-मुहायसिनी के साथ फिल्में बनाई थी। अभियोजकों का आरोप है कि ये फिल्में जिहादी प्रोपोगैंडा वाली है तथा इनका सोशल मीडिया और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रचार किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़