आईएस ने मोसुल में बगदादी से जुड़ी मस्जिद को उड़ाया

[email protected] । Jun 22 2017 12:49PM

जिहादियों ने ऐतिहासिक मीनार और पास की मस्जिद को उड़ा दिया है। इसी मस्जिद में 2014 में पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए अबु बकर अल बगदादी ने खुद को ''खलीफा'' घोषित किया था।

बगदाद। मोसुल में जिहादियों ने ऐतिहासिक मीनार और पास की मस्जिद को उड़ा दिया है। इसी मस्जिद में वर्ष 2014 में पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए अबु बकर अल बगदादी ने खुद को 'खलीफा' घोषित किया था। इस्लामिक स्टेट ने अपनी प्रचार एजेंसी अमाक के जरिए तुरंत एक बयान जारी कर इसके लिए अमेरिकी हमले को जिम्मेदार ठहराया, जबकि अमेरिकी नीत गठबंधन ने स्थल को नष्ट किए जाने की निंदा की और इसे मोसुल और इराकी लोगों के खिलाफ अपराध बताया।

इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल आब्दी ने बुधवार को कहा कि स्थल को नष्ट किया जाना मोसुल पर कब्जे की आठ महीने लंबी लड़ाई में जिहादियों की ओर से हार का औपचारिक ऐलान है। मोसुल पर किए जा रहे हमलों के कमांडर स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल आमीर याराल्लाह ने बयान में कहा कि हमारे बल ओल्ड सिटी में भीतर तक लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं और जब वे नूरी मस्जिद के 50 मीटर के घेरे में पहुंच गए तो आईएस ने नूरी मस्जिद और हदबा मस्जिद को उड़ाकर ऐतिहासिक अपराध किया। मोसुल की दो मस्जिद को नष्ट किए जाने की घटना ओल्ड सिटी पर कब्जा करने के इराकी हमले के चौथे दिन हुआ। इराकी बलों को अमेरिकी नीत गठबंधन का समर्थन हासिल था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़