इस्लामिक स्टेट समूह ने काबुल में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली

suicide attack
ANI

आईएस ने दावा किया कि विस्फोट में 45 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, तालिबान सरकार ने मृतकों की संख्या छह बताई थी। यह हमला राजधानी के कला बख्तियार इलाके में हुआ था।

 इस्लामिक स्टेट समूह ने काबुल में अभियोजक कार्यालय पर इस हफ्ते हुए आत्मघाती बम विस्फोट की मंगलवार को जिम्मेदारी ली, जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए थे और 13 अन्य घायल हुए।

समूह ने अपने समाचार मंच ‘अमाक’ पर एक बयान में कहा कि हमलावर ने विस्फोटक से लैस जैकेट पहनी थी और सोमवार को उसमें विस्फोट कर दिया। बयान के अनुसार, तालिबान सरकार ने अपनी जेलों में जिन लोगों को बंद रखा हुआ है, उसका बदला लेने के लिए यह हमला किया गया।

आईएस ने दावा किया कि विस्फोट में 45 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, तालिबान सरकार ने मृतकों की संख्या छह बताई थी। यह हमला राजधानी के कला बख्तियार इलाके में हुआ था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़