चंद्रमा पर उतरने की कोशिश को इजराइल के दूत ने बताया गौरवशाली क्षण

israel-ambassador-told-to-try-to-land-on-the-moon
[email protected] । Apr 12 2019 5:27PM

‘‘भले ही हमारा यान उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया हो लेकिन हम वहां पहुंच गए। सफलता एक प्रक्रिया है और नाकामी उस प्रक्रिया का महज एक हिस्सा है। इसलिए हमें सपने देखने से डरना नहीं चाहिए।’’

नयी दिल्ली। चंद्रमा की सतह पर उतरने से कुछ ही पल पहले बेरेशीट अंतरिक्षयान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बावजूद इजराइली दूत रॉन मल्का ने यहां कहा कि यह एक गौरवपूर्ण क्षण है कि इजराइल जैसा एक छोटा सा देश वहां पहुंच सका। उन्होंने यह भी कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ महाशक्तियों ने हासिल की है। भारत में नियुक्त इजराइल के दूत मल्का ने इस उपलब्धि पर यहां दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘भले ही हमारा यान उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया हो लेकिन हम वहां पहुंच गए। सफलता एक प्रक्रिया है और नाकामी उस प्रक्रिया का महज एक हिस्सा है। इसलिए हमें सपने देखने से डरना नहीं चाहिए।’

इसे भी पढ़ें: मेगा रोड शो के बाद राहुल गांधी ने भरा नामांकन, पति और बच्चों के साथ प्रियंका भी शामिल

मल्का ने कहा कि जो उपलब्धि सिर्फ महाशक्तियों के पास थी उसे हासिल करना इजराइल जैसे छोटे से देश के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है। यह पूछे जाने पर कि क्या इजराइल बेरेशीट का अनुभव भारत के साथ साझा करेगा, मल्का ने कहा कि रणनीतिक साझेदार के तौर पर दोनों देश ज्ञान साझा करते हैं। बेरेशीट पर काम 2015 मे शुरू हुआ था। 

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को इजराइली अंतरिक्षयान बेरेशीट का पृथ्वी से संपर्क टूट गया था और यह चंद्रमा की सतह पर उतरने से कुछ ही पल पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस तरह, निजी क्षेत्र से धन प्राप्त प्रथम चंद्र अभियान इतिहास बनाने में नाकाम रहा। साथ ही, इस अभियान को नाकाम घोषित कर दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: स्मृति कल दाखिल करेंगी नामांकन पत्र, बोलीं- दीदी के रूप में मुझे अमेठी से मिला सम्मान

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़