इजरायल ने सीरिया में किए घातक हवाई हमले, 57 लोगों की हुई मौत

israel
निधि अविनाश । Jan 14 2021 4:55PM

सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक हथियारों के डिपो और सैन्य ठिकानों के खिलाफ रात भर मारे गए छापे के दौरान कम से कम 14 सीरियाई शासन बलों, 16 इराकी मिलिशिया लड़ाकों और ईरान समर्थक फातिम ब्रिगेड के 11 अफगान सदस्यों की मौत हुई है।

सालों में सबसे घातक हमलों  में, इज़राइल ने पूर्वी-सीरिया पर हमला किया है। इस हमले में  57 लोग मारे गए है। बता दें कि  इजरायल ने 18 से अधिक हवाई हमले किए है। इस एयर स्ट्राइक में 14 सीरियाई सेना, 16 इराकी लड़ाकों की जान जाने का दावा किया गया है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका की राजदूत कैली क्राफ्ट का ताइवान दौरा रद्द, चीन ने दी थी चेतावनी

सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक हथियारों के डिपो और सैन्य ठिकानों के खिलाफ रात भर मारे गए छापे के दौरान कम से कम  14 सीरियाई शासन बलों, 16 इराकी मिलिशिया लड़ाकों और ईरान समर्थक फातिम ब्रिगेड के 11 अफगान सदस्यों की मौत हुई है। बता दें कि सीरिया में इजरायल का यह सबसे बड़ा एयर स्ट्राइक बताया जा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़