इजराइल ने दो दिन में दूसरी बार किया जमीनी हमला, गाजा सिटी के बाहरी इलाकों को बनाया निशाना
इज़रायली सेना ने कहा कि हवाई हमले में सात अक्टूबर के नरसंहार के दो प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक, हमास की खुफिया इकाई के प्रमुख शादी बरुद की मौत हो गई। युद्ध शुरू होने के बाद से फ़िलिस्तीनी चरमपंथियों ने इजराइल पर हज़ारों रॉकेट दागे हैं। हमास की सैन्य शाखा ने बृहस्पतिवार को कहा कि इजराइली बमबारी में अब तक लगभग 50 बंधकों की मौत हो गई है। इज़राइली अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।
हमास-शासित क्षेत्र में संभावित जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहे इजराइली बलों ने गाजा में दो दिन में दूसरी बार जमीनी हमले किये और शहर के बाहरी इलाकों को निशाना बनाया। इजराइली सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस बीच, अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने भी पूर्वी सीरिया में कुछ स्थानों पर हमले किए। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के कार्यालय पेंटागन ने बताया कि ईरान की रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) से जुड़े ठिकानों पर शुक्रवार तड़के हवाई हमले किए गए। ये हवाई हमले क्षेत्र में गत सप्ताह अमेरिकी सैन्य अड्डों और कर्मियों पर किए ड्रोन तथा मिसाइल हमलों के जवाब में किए गए। मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में दो संदिग्ध वस्तुओं से हमले किये गये हैं, जिसके कारण तीन सप्ताह से जारी युद्ध में तनाव और बढ़ गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमास-शासित गाजा में इजराइली हमलों में 2,900 से अधिक नाबालिगों और 1,500 से अधिक महिलाओं समेत 7,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। मृतकों की संख्या पर नजर रखने वाले गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को नामों और पहचान संख्याओं की एक विस्तृत सूची जारी की। हमास ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में अप्रत्याशित हमला किया था, जिसके जवाब में इजराइल ने कई विनाशकारी हवाई हमले किए। इजराइल और हमास के बीच पूर्व में हुए सभी चार हमलों में करीब 4,000 लोगों की मौत हुई थी। इजराइली सरकार के अनुसार, हमास द्वारा शुरुआत में किए गए हमले के दौरान इजराइल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर आम नागरिक थे। हमास ने गाजा में कम से कम 229 लोगों को बंदी बना रखा है।
इस महीने की शुरुआत में दक्षिणी इजराइल में हमास के हमले के बाद गाजा में भीषण घेराबंदी की गई है और वहां भोजन, पानी तथा दवाएं खत्म हो रही हैं। इजराइली सेना ने बताया कि जमीनी बलों ने पिछले 24 घंटे में गाजा के भीतर हमला कर दर्जनों उग्रवादी ठिकानों को निशाना बनाया। उसने बताया कि इस दौरान विमानों और तोपों से गाजा शहर के बाहरी इलाके शिजैयाह में बमबारी की गई। सेना ने बताया कि सैन्यकर्मी हमलों को अंजाम देने के बाद इलाके से बिना किसी नुकसान के बाहर आ गए। इससे पहले सेना ने बृहस्पतिवार को बताया था कि जमीनी हमलों के दौरान सैनिकों ने हमास के लड़ाकों, ठिकानों और टैंक विध्वंसक मिसाइल स्थलों पर हमले किए। इजराइली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगारी ने कहा कि हमलों ने ‘दुश्मन को बेनकाब’ किया और इस दौरान उग्रवादियों को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि इन हमलों का उद्देश्य ‘युद्ध के अगले चरण के लिए जमीन तैयार करना’ है।
लगभग तीन सप्ताह की बमबारी से गाजा को हुई क्षति युद्ध से पहले और फिर हाल के दिनों में ली गई कई स्थानों की उपग्रह तस्वीरों में देखी जा सकती है। तस्वीरों में दिख रहा है कि आवासीय भवनों की पूरी कतारें धूल और मलबे में तब्दील हो चुकी हैं। मैक्सार टेक्नोलॉजीज की तस्वीरों के अनुसार, गाजा सिटी के अल-शती शरणार्थी शिविर के पास समुद्र के किनारे 13 ऊंची इमारतों के एक परिसर को धूल में मिला दिया और कुछ ही मकान बचे रह पाये हैं। सेना का कहना है कि वह केवल आतंकवादी ठिकानों पर हमला करती है और हमास पर अपने लड़ाकों को बचाने के प्रयास में नागरिकों के बीच काम करने का आरोप लगाती है।
इज़रायली सेना ने कहा कि हवाई हमले में सात अक्टूबर के नरसंहार के दो प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक, हमास की खुफिया इकाई के प्रमुख शादी बरुद की मौत हो गई। युद्ध शुरू होने के बाद से फ़िलिस्तीनी चरमपंथियों ने इजराइल पर हज़ारों रॉकेट दागे हैं। हमास की सैन्य शाखा ने बृहस्पतिवार को कहा कि इजराइली बमबारी में अब तक लगभग 50 बंधकों की मौत हो गई है। इज़राइली अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।
अन्य न्यूज़