इजराइल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर किए हवाई हमले

Israel strikes Hamas targets following Gaza rocket attack
[email protected] । Jun 27 2017 2:47PM

इजराइल ने हवाई हमले कर हमास संचालित गाजा पट्टी पर तीन क्षेत्रों को निशाना बनाया। ये हमले फिलस्तीन की जमीन से यहूदी देश इजराइल में रॉकेट दागने के कुछ घंटे बाद किए गए।

गाजा सिटी। इजराइल ने हवाई हमले कर हमास संचालित गाजा पट्टी पर कम से कम तीन क्षेत्रों को निशाना बनाया। अधिकारी ने बताया कि ये हमले फिलस्तीन की जमीन से यहूदी देश इजराइल में रॉकेट दागने के कुछ घंटे बाद किए गए। फिलस्तीन सुरक्षा सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दक्षिणी शहर रफाह और गाजा सिटी के नजदीक हमास शिविरों और दक्षिणपूर्वी गाजा सिटी के खुले मैदान सहित कम से कम तीन स्थानों पर सोमवार रातभर हमले हुए।

फिलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है हमले में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है लेकिन गाजा में मौजूद फोटोग्राफर ने खून में लथपथ कम से कम एक व्यक्ति को शिविर के पास एक घर से इलाज के लिए ले जाते देखा। इजराइल सेना ने कहा कि ये हमले, 'शार हानेगेव क्षेत्रीय परिषद के नजदीक हुए रॉकेट हमले के जवाब में किए गए हैं।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़