डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, इजराइल के साथ संबंध सामान्य करने की दिशा में पहल करेगा सूडान

Israel, Sudan

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह सूडान, इजराइल के साथ संबंध सामान्य करने की दिशा में पहल करेगा।अमेरिका ने सूडान के साथ इस सप्ताह एक समझौता किया था जिसके तहत यदि सूडान आंतकवाद से पीड़ित अमेरिकी नागरिकों को मुआवजा देता है तो उसे आतंकवाद को शह देने वाले देशों की सूची से बाहर किया जा सकता है।

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि इजराइल के साथ संबंध सामान्य करने के लिए सूडान पहल करेगा। अमेरिका की मध्यस्थता में ऐसा करने वाला यह तीसरा देश हो सकता है। इस समझौते से सूडान और पश्चिमी देशों के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे।

इसे भी पढ़ें: बाइडेन, हैरिस समर्थक भारतीय-अमेरिकियों ने ट्रंप को बताया दुश्मन

अमेरिका ने सूडान के साथ इस सप्ताह एक समझौता किया था जिसके तहत यदि सूडान आंतकवाद से पीड़ित अमेरिकी नागरिकों को मुआवजा देता है तो उसे आतंकवाद को शह देने वाले देशों की सूची से बाहर किया जा सकता है। अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले इसे ट्रंप की उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। हाल ही में अमेरिका ने इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन के बीच राजनयिक संबंध सामान्य करने में अहम भूमिका निभाई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़