अपने सैनिक की मौत के इजराइली सेना ने लिया बदला, फिलस्तीनी को मार गिराया

Israeli army Palestinian camp after soldier death
[email protected] । Jun 2 2018 5:46PM

पश्चिमी तट के शहर हेबरोन में अपनी कार से इजराइली सैनिकों को टक्कर मारने की कोशिश कर रहे एक फिलस्तीनी व्यक्ति को आज मार गिराया गया।

यरुशलम। पश्चिमी तट के शहर हेबरोन में अपनी कार से इजराइली सैनिकों को टक्कर मारने की कोशिश कर रहे एक फिलस्तीनी व्यक्ति को आज मार गिराया गया। सेना ने एक बयान जारी कर बताया , एक आतंकवादी ने मौके पर मौजूद आईडीएफ सैन्य टुकड़ी के ऊपर अपना वाहन चढ़ाने की कोशिश की। जवाब में सैनिकों ने आतंकवादी पर गोली चला उसे मार गिराया। आईडीएफ का कोई भी सैनिक घायल नहीं हुआ। सेना के एक प्रवक्ता के मुताबिक कथित हमलावर फिलस्तीनी था। इजराइली सैनिकों ने कल गाजा सीमा बाड़ के पास 21 वर्षीय फिलस्तीनी महिला को मार गिराया था। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार को हुई झड़प में इजराइली गोलीबारी में अन्य 40 फिलस्तीनी घायल हो गए थे। इजराइली सेना ने आज कहा कि आईडीएफ गोलीबारी में असैन्य नागरिकों के मारे जाने की घटनाओं को करीब से देखा जा रहा है। 

गौरतलब है कि अमारी, रामाल्लाह के अंदर स्थित है, जो सैद्धांतिक रूप से फिलिस्तीनी सरकार के पूर्ण नियंत्रण का क्षेत्र है। इजराइली सेना नियमित रूप से इजराइल के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए आए दिन संदिग्धों को गिरफ्तार करने के लिए वेस्ट बैंक के फिलिस्तीनी-शासित हिस्सों में छापेमारी करती रहती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़