इजराइली सेना ने फिलस्तीनी युवक को गोली मारी: मंत्रालय
फिलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि इजराइली सैनिकों ने इजराइल अधिकृत पश्चिमी तट में रात में छापेमारी के दौरान एक फिलस्तीनी किशोर को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
बेथलेहम (फिलस्तीनी क्षेत्र)। फिलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि इजराइली सैनिकों ने इजराइल अधिकृत पश्चिमी तट में रात में छापेमारी के दौरान एक फिलस्तीनी किशोर को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मंत्रालय ने बताया कि 15 साल के अरकान मिजहर को पश्चिमी तट के बेथलेहम के धेशेह शरणार्थी शिविर में झड़प के दौरान सीने में गोली लग गई।
उसका अंतिम संस्कार आज शाम किया जाएगा। इजराइली सेना का कहना है कि उसके सैनिक शिविर में घुसे और “ आतंकवादी गतिविधि ” के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया। सेना ने एक बयान में बताया, अभियान के दौरान हिंसक दंगा भड़क गया जिसमें फिलस्तीनियों ने सैनिकों (इजराइली) पर पत्थर फेंके और अग्नि बम एवं हथगोले फेंके। बयान में बताया गया कि सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं। यह शिविर पश्चिमी तट के उस इलाके में आता है जिसपर फिलस्तीनियों का नियंत्रण है लेकिन इजराइली सेना लगातार ऐसे इलाकों में छापेमारी करती रहती है।
अन्य न्यूज़