इजराइली सेना ने फिलस्तीनी युवक को गोली मारी: मंत्रालय

Israeli army Palestinian youth Killed
[email protected] । Jul 23 2018 2:13PM

फिलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि इजराइली सैनिकों ने इजराइल अधिकृत पश्चिमी तट में रात में छापेमारी के दौरान एक फिलस्तीनी किशोर को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

बेथलेहम (फिलस्तीनी क्षेत्र)। फिलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि इजराइली सैनिकों ने इजराइल अधिकृत पश्चिमी तट में रात में छापेमारी के दौरान एक फिलस्तीनी किशोर को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मंत्रालय ने बताया कि 15 साल के अरकान मिजहर को पश्चिमी तट के बेथलेहम के धेशेह शरणार्थी शिविर में झड़प के दौरान सीने में गोली लग गई।

उसका अंतिम संस्कार आज शाम किया जाएगा। इजराइली सेना का कहना है कि उसके सैनिक शिविर में घुसे और “ आतंकवादी गतिविधि ” के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया। सेना ने एक बयान में बताया, अभियान के दौरान हिंसक दंगा भड़क गया जिसमें फिलस्तीनियों ने सैनिकों (इजराइली) पर पत्थर फेंके और अग्नि बम एवं हथगोले फेंके। बयान में बताया गया कि सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं। यह शिविर पश्चिमी तट के उस इलाके में आता है जिसपर फिलस्तीनियों का नियंत्रण है लेकिन इजराइली सेना लगातार ऐसे इलाकों में छापेमारी करती रहती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़