लेबनान पर हवाई हमलों के बीच ईरान से भिड़ा इजरायल, दी हमले की धमकी

israel

पिछले सप्ताह ओमान तट के पास एक तेल टैंकर मर्सर स्ट्रीट पर हुए ड्रोन हमले में चालक दल के दो सदस्य मारे गये थे। ये टैंकर इजराइल के एक उद्योगपति के संचालन वाली कंपनी का था। अमेरिका और ब्रिटेन ने भी इस हमले को लेकर ईरान पर आरोप लगाये थे।

तेल अवीव। इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन गैंट्ज ने बृहस्पतिवार को चेतावदी दी कि उनका देश ईरान पर हमले के लिए तैयार है। हाल ही में समुद्री तेल टैंकर पर हुये ड्रोन हमले का आरोप तेहरान पर लगाते हुए इजराइल ने यह धमकी दी है। बेंजामिन गैंट्ज का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजराइल तेल टैंकर हमले मामले में संयुक्त राष्ट्र में कार्रवाई के लिए अन्य देशों को एकजुट करने में लगा है। पिछले सप्ताह ओमान तट के पास एक तेल टैंकर मर्सर स्ट्रीट पर हुए ड्रोन हमले में चालक दल के दो सदस्य मारे गये थे। ये टैंकर इजराइल के एक उद्योगपति के संचालन वाली कंपनी का था। अमेरिका और ब्रिटेन ने भी इस हमले को लेकर ईरान पर आरोप लगाये थे। हालांकि, किसी भी देश ने अपने दावे के समर्थन में कोई साक्ष्य पेश नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया, न्याय की आस में दर-दर भटक रही

ईरान और उसके मिलिशिया सहयोगियों ने पूर्व में ऐसे तथाकथित ड्रोन हमले किए हैं लेकिन उसने इस हमले में शामिल होने से इंकार किया है। समाचार वेबसाइट वाईनेट से बातचीत के दौरान इस सवाल पर कि क्या इजराइल ईरान पर हमले के लिए तैयार है तोगैंट्ज ने हां में जवाब दिया। रक्षा मंत्री ने कहा, हम ऐसे बिंदु पर हैं, जहां हमे ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है। अब पूरे विश्व को ईरान के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है। वहीं, गैंट्ज की टिप्पणी पर ईरान की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बुधवार को लिखे एक पत्र में न्यूयॉर्क में ईरान की प्रभारी जाहरा इरशादी ने इजराइल पर मध्य पूर्व में अस्थिरता और असुरक्षा का मुख्य कारण होने का आरोप लगाया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़