यरुशलम की ओल्ड सिटी में इजराइली बलों पर चाकूओं से हमला: पुलिस

israeli-forces-attack-with-knife-in-old-city-of-jerusalem
[email protected] । Dec 13 2018 4:09PM

हमला यरुशलम के लोकप्रिय स्थान पर हुआ है। घटना इजराइल-फिलस्तीनी संघर्ष में हिंसा में बढ़ोतरी की आशंका के दौरान हुई है। गोलीबारी कर हमला करने के आरोपी दो फिलस्तीनियों को वेस्ट बैंक में अलग-अलग घटनाओं में मार गिराया गया।

यरुशलम। यरुशलम की ओल्ड सिटी में एक हमलावर ने बृहस्पतिवार को सीमा पर तैनात दो इजराइली पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने हमलावर को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- किम जोंग उन के इस महीने सियोल आने की संभावना नहीं : अधिकारी

हमला यरुशलम के लोकप्रिय स्थान पर हुआ है। घटना इजराइल-फिलस्तीनी संघर्ष में हिंसा में बढ़ोतरी की आशंका के दौरान हुई है। गोलीबारी कर हमला करने के आरोपी दो फिलस्तीनियों को वेस्ट बैंक में अलग-अलग घटनाओं में मार गिराया गया।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को चीन का कर्ज चुकाने के लिए नहीं दी जाए IMF से मदद

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह में यरुशलम में गोली लगने के कारण घायल हुये दोनों पुलिस अधिकारी खतरे से बाहर हैं। प्रवक्ता ने हमलावरों की पहचान का कोई ब्यौरा मुहैया नहीं कराया है। यरुशलम का ओल्ड सिटी फिलस्तीन और इज़राइल को अलग करता है लेकिन इस पर इजराइलियों का नियंत्रण है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़