इज़राइल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन की पत्नी का निधन, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने जताया शोक

israeli-president-raven-rivelan-s-wife-passed-away-prime-minister-benjamin-netanyahu-expressed-his-condolence

नेचामा हालांकि, वर्षों से बीमार थी लेकिन वह अकसर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में पति के साथ नजर आती थी।

यरुशलम। इज़राइल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन की पत्नी नेचामा रिवलिन का निधन हो गया। वह 73 वर्ष की थीं। राष्ट्रपति कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि प्रतिरोपण के तीन महीने बाद उनके फेफड़ों ने काम करना बंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। नेचामा हालांकि, वर्षों से बीमार थी लेकिन वह अकसर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में पति के साथ नजर आती थी।इज़राइल में राष्ट्रपति का पद सिर्फ नाम का होता है, वहां सरकार का प्रमुख प्रधानमंत्री होता है।

इसे भी पढ़ें: इज़राइल ने सीरिया के होम्स प्रांत में एयरबेस पर हमला किया: सरकारी मीडिया

प्रथम महिला के रूप में नेचामा रुवलिन बेहद लोकप्रिय थीं। उन्होंने कला, पर्यावरण और खास जरुरत वाले बच्चों के लिए बहुत काम किया। इज़राइल के एक किसान परिवार में जन्मी नेचामा ने 1971 में रुवलिन से शादी की और पूरे राजनीतिक जीवन में उनकी भरोसेमंद सलाहकार बनी रहीं। नेचामा के परिवार में पति रुवलिन, तीन बच्चे और सात नाती-पोते हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनके निधन पर शोक जताया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़