इज़राइली युद्धक विमानों ने दमिश्क हवाई अड्डे में एक गोदाम को निशाना बनाया: सीरिया

israeli-warplanes-target-a-warehouse-in-damascus-airport-syria
[email protected] । Jan 12 2019 11:47AM

उन्होंने बताया कि सीरियाई वायु रक्षा इकाइयों ने अधिकतर मिसाइलों को गिरा दिया। हालांकि इसमें अन्य लक्षित स्थानों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। हिज्बुल्लाह के ‘अल-मनार’ टीवी ने बताया कि ये हमले अभी तक हुए हमलों से ज्यादा व्यापक थे।

दमिश्क। इज़राइली युद्धक विमानों से दागी गई मिसाइलें दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक गोदाम से जा टकराईं, जिससे गोदाम को काफी नुकसान पहुंचा लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। सीरियाई सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीरिया की सरकारी मीडिया ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि मध्यरात्रि से करीब 45 मिनट पहले दक्षिण से आ रहे इज़राइली विमान ने दमिशक के आस-पास के क्षेत्रों में कई मिसाइलें दागीं।

इसे भी पढ़ें- सीरिया में मौजूद अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू, प्रवक्ता ने दी जानकारी

उन्होंने बताया कि सीरियाई वायु रक्षा इकाइयों ने अधिकतर मिसाइलों को गिरा दिया। हालांकि इसमें अन्य लक्षित स्थानों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। हिज्बुल्लाह के ‘अल-मनार’ टीवी ने बताया कि ये हमले अभी तक हुए हमलों से ज्यादा व्यापक थे।

इसे भी पढ़ें- लाहौर जेल में बंद नवाज शरीफ की हालत नाजुक, डॉक्‍टरों को नहीं मिली चेकअप की मंजूरी

‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि हवाई हमले का एक निशाना हवाई अड्डे के पास था वहीं अन्य हमले किस्वा क्षेत्र के पास किए गए। यहां सीरियाई सरकार के समर्थन वाले ईरानी तथा हिज्बुल बलों के ठिकाने हैं और यह साजो सामान के भंडार वाला क्षेत्र है। इज़राइल ने फिलहाल इस पर कोई टिप्प्णी नहीं की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़