इज़राइल की अदालत ने प्रधानमंत्री बेंजामिन को पेश होने का आदेश दिया

Israel's court ordered Netanyahu

इज़राइल की अदालत ने नेतन्याहू को पेश होने का आदेश दिया है।नेतन्याहू के वकील ने अदालत से उन्हें कार्यवाही शुरू होने के दौरान पेशी से छूट देने की गुजारिश की थी। अदालत ने अनुरोध को खारिज करते हुए कहा कि आरोप पढ़े जाने के दौरान आरोपी का उपस्थित होना नियम है।

यरुशलम। इज़राइल की एक अदालत ने बुधवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को निर्देश दिया कि वह अपने खिलाफ आपराधिक मुकदमे की सुनवाई की शुरुआत में रविवार को यरुशलम की अदालत में पेश हों। नेतन्याहू के वकील ने अदालत से उन्हें कार्यवाही शुरू होने के दौरान पेशी से छूट देने की गुजारिश की थी। अदालत ने अनुरोध को खारिज करते हुए कहा कि आरोप पढ़े जाने के दौरान आरोपी का उपस्थित होना नियम है और नेतन्याहू को इस मामले में छूट देने का कोई आधार नहीं है।

इसे भी पढ़ें: इजराइल में चीन के राजदूत रहे डू वेई का पार्थिक शरीर उनके देश भेजा गया

नेतन्याहू को पिछले साल धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने के लिए आरोपित किया गया था। उन्होंने आरोपों से इनकार किया है। उनके मुकदमे की सुनवाई पिछले महीने शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण उनके न्याय मंत्री ने इसे टाल दिया था। नेतन्याहू ने इस हफ्ते की शुरुआत में चौथी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। वह देश के सबसे लंबे वक्त तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़