भारत-अमेरिकी व्यापार समझौता भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए कितना महत्वपूर्ण

issues-related-to-us-india-trade-deal-are-yet-to-be-resolved-says-sources
[email protected] । Feb 15 2020 3:09PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है। सूत्रों के मुताबिकअमेरिका के साथ कोई भी व्यापार करार पारस्परिक हित में होना चाहिए और इसमें भारत के हितों को नहीं छोड़ा जा सकता और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति ट्रम्प की यात्रा में कोई करार हो सकेगा या नहीं।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा में अब दस दिन ही शेष हैं पर दोनों देशों के बीच कृषि, कुक्कुट और दुग्धउत्पाद जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आपसी व्यापार से जुड़े मुद्दों के समाधान पर दोनों पक्षों के अधिकारी अभी नहीं पहुंच सके हैं। यह जानकारी सूत्रों ने दी।

इसे भी पढ़ें: फेसबुक रैंकिंग पर डोनाल्ड ट्रम्प रहे नंबर 1, जानें PM मोदी की रैंकिंग

सूत्रों का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ये क्षेत्र महत्वपूर्ण है। उनका कहना है कि अमेरिका के साथ कोई भी व्यापार करार पारस्परिक हित में होना चाहिए और इसमें भारत के हितों को नहीं छोड़ा जा सकता।

दोनों देशों के अधिकारी वार्ता में लगे हुए हैं पर अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति ट्रम्प की यात्रा में कोई करार हो सकेगा या नहीं।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा पूरी तरह सफल होगी: अमेरिकी विशेषज्ञ

ट्रम्प की यात्रा 24 फरवरी को शुरू होगी। सूत्रों ने कहा कि भारत ने स्पष्ट कहा कि व्यापार में ऐसे डेयरी और दुग्ध उत्पाद का आयात स्वीकार नहीं किया जा सकता जिसमें पशुओं को आंतरिक अंग, रक्त या ऊतकों से तैयार चारे खिलाए जाते हों। भारत का कहना है कि देश में ऐसे आयात की अनुमति देने से भारतीय समाज की भावनाओं को चोट पहुंचेगी।

इसे भी देखें-NRI के वोट माँगने India आ रहे हैं Donald Trump, Modi के साथ फिर दिखेगी जुगलबंदी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़