सुरक्षा परिषद की सीट पाने की कोशिश में इटली, हालैंड, स्वीडन

[email protected] । May 25 2016 11:04AM

इटली, हालैंड और स्वीडन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सीट पाने की पूरी कोशिश में जुटे हैं और यह बता रहे हैं कि इस सीट के लिए उनका चयन किस आधार पर किया जाना चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र। इटली, हालैंड और स्वीडन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सीट पाने की पूरी कोशिश में जुटे हैं और यह बता रहे हैं कि इस सीट के लिए उनका चयन किस आधार पर किया जाना चाहिए। 15 सदस्यीय परिषद में पश्चिमी समूह के लिए आरक्षित दो मुक्त सीटों के लिए मंगलवार को तीनों देशों के अपनी अपनी दावेदारी पेश की और उनके राजदूतों ने यह बताया कि यदि उन्हें वर्ष 2017 में शुरू हो रहे दो वर्ष के कार्यकाल के लिए चुना जाता है तो उनकी कौन-कौन से कार्य करने की योजना है।

खुली बहस संयुक्त राष्ट्र की सबसे शक्तिशाली संस्था में 10 अस्थायी सीटों के लिए चयन प्रक्रिया में बदलाव को रेखांकित करती है। इस बहस में सदस्य देश एवं गैर सरकारी संगठन प्रश्न पूछते हैं। इससे पहले बहस बंद दरवाजों के पीछे होती थी। सभी 193 सदस्य देश उम्मीदवारों के लिए 20 जून को वोट डालेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़