चीन की 'महान' कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल होना चाहते हैं जैकी चैन, स्वतंत्रता के विरोध में भी दे चुके हैं बयान

Jackie Chan
अभिनय आकाश । Jul 15 2021 7:36PM

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार चाइना फिल्म एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जैकी चैन ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना में शामिल होने के बारे में अपनी दिलचस्पी के बारे में बात की। चैन ने कहा, “मैं सीपीसी की महानता देख सकता हूं।

भारत में सिनेमा से राजनीति में कदम रखने वाले सितारों की तो कोई कमी नहीं है। जिन्होंने फिल्मी करियर के बाद सियासी सफर की ओर रूख किया। लेकिन दुनियाभर में मार्शल आर्ट के आइकन माने जाने वाले हॉलीवुड स्टार जैकी चैन भी नेता बनना चाहते हैं। उन्होंने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है। 67 वर्षीय जैकी चैन ने एक सेमिनार में सीपीसी में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है। इस सेमिनार में चीनी फिल्म उद्दोग से जुड़े लोगों ने एक जुलाई को सीपीसी के शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा दिए गए भाषण के बारे में अपने विचार साझा किए। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार चाइना फिल्म एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जैकी चैन ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना में शामिल होने के बारे में अपनी दिलचस्पी के बारे में बात की। चैन ने कहा, “मैं सीपीसी की महानता देख सकता हूं और मेरा मानना है कि वह (पार्टी) जो कहती है वो करती है और सौ साल में जो देने का वादा करती है वह कुछ दशकों में ही दे देती है।” उन्होंने कहा, “मैं सीपीसी का सदस्य बनना चाहता हूं।” 

सीपीसी के समर्थक रहे हैं चैन 

जैकी चैन कई सालों से सीपीसी के समर्थक रहे हैं और उन्होंने पार्टी द्वारा नामित विशेषज्ञों की सलाहकार संस्था ‘चाइनीज पीपुल्स पोलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस’ (सीपीपीसीसी) के सदस्य के रूप में काम किया है। चैन हांग-कांग के रहने वाले हैं, और एक दौर में पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश हॉन्ग कॉन्ग में लोकतंत्र के समर्थन में हुए विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ चीन की कार्रवाई का समर्थन करने के लिए तीखी आलोचना के शिकार हो चुके हैं।  चैन ने कहा था कि मुझे यकीन नहीं है कि स्वतंत्रत होना अच्छा है या नहीं। मैं अब वास्तव में भ्रमित हूं। यदि आप बहुत अधिक स्वतंत्र हैं, तो आप वैसे ही हैं जैसे हॉन्ग कॉन्ग अभी है। यह बहुत अराजक है। ताइवान भी बहुत अराजक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़