विदेश मंत्री जयशंकर ने यूएई के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की

Jaishankar
प्रतिरूप फोटो

जयशंकर यहां हिंद महासागर: पारिस्थितिकी, अर्थव्यवस्था, महामारी विषय वाले पांचवें हिंद महासागर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।

अबू धाबी| विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यहां अबू धाबी के युवराज मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान और विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद से मुलाकात की और विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक संबंध नई ऊंचाइयों को छुएंगे।

जयशंकर यहां हिंद महासागर: पारिस्थितिकी, अर्थव्यवस्था, महामारी विषय वाले पांचवें हिंद महासागर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।

जयशंकर ने अबूधाबी के युवराज के साथ मुलाकात के बाद ट्वीट किया, आज, मेरी मेजबानी के लिए एचएच मोहम्मद बिन जायद का धन्यवाद। संयुक्त अरब अमीरात की स्वर्ण जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हमारी करीबी साझेदारी नयी ऊंचाइयों को छुएगी।

इससे पहले, जयशंकर ने यूएई और ओमान के अपने समकक्षों से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़