कृत्रिम उल्कापिंड आतिशबाजी दिखाने के लिए जापान का उपग्रह अंतरिक्ष पहुंचा

japan-satellite-space-to-show-artificial-meteorite-fireworks
[email protected] । Jan 18 2019 5:51PM

तोक्यो की एक स्टार्टअप कंपनी ने अगले साल की शुरूआत में हिरोशिमा के आसमान में आकाशीय उल्का पिंड की कृत्रिम आतिशबाजी दिखाने के लिए एक सूक्ष्म उपग्रह तैयार किया है।

तोक्यो। अंतरिक्ष में अब तक प्राकृतिक उल्कापिंडों की आतिशबाजी देखने को मिलती थी लेकिन अब कृत्रिम उल्कापिंडों की आतिशबाजी भी हमें अंतरिक्ष में अगले साल देखने को मिल सकती है। दुनिया की पहली कृत्रिम उल्का पिंडो की आतिशबाजी कराने के लिए तैयार किए गए एक उपग्रह को लेकर सफलतापूर्वक एक रॉकेट शुक्रवार को अंतरिक्ष पहुंचा है। जापान के वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर भारत की नीतियों में स्पष्टता नहीं: पाक एफओ

तोक्यो की एक स्टार्टअप कंपनी ने अगले साल की शुरूआत में हिरोशिमा के आसमान में आकाशीय उल्का पिंड की कृत्रिम आतिशबाजी दिखाने के लिए एक सूक्ष्म उपग्रह तैयार किया है। इसके प्रारंभिक प्रयोग को ‘शूटिंग स्टार्स ऑन डिमांड’ नाम दिया गया है। यह उपग्रह ऐसे छोटे-छोटे गेंद के आकार वाले पदार्थ को अंतरिक्ष में छोड़ेगा, जो धरती के वातावरण में प्रवेश करने पर ठीक उसी तरह जल उठेंगे जैसे प्राकृतिक उल्का पिंड।

इसे भी पढ़ें- ब्रेक्जिट पर हार के बाद टेरेसा मे ने अविश्वास प्रस्ताव में जीत दर्ज की

दरअसल ब्रह्मांड में मौजूद छोटे-छोटे उल्कापिंड या चट्टानों के टुकड़े पृथ्वी की कक्षा में घुसते ही जल जाते हैं, जिससे रोशनी प्रकट होती है। यह आतिशबाजी जैसा ही लगता है। इस उपग्रह को एपसिलोन-4 रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में ले जाया गया है। इस रॉकेट को यूचिनौरा अंतरिक्ष केंद्र से जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएएक्सए) ने शुक्रवार की सुबह प्रक्षेपित किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़