जापान में ‘त्रामी’ की दस्तक, दर्जनों जख्मी और परिवहन ठप

japan-typhoon-trami-kills
[email protected] । Oct 1 2018 4:06PM

जापान में एक ताकतवर तूफान ने दस्तक दी है जिसकी चपेट में आने से दर्जनों लोग जख्मी हो गए, परिवहन ठप हो गया और पहले ही खराब मौसम का प्रकोप झेल रहे इलाकों में बेहद तेज हवाएं चल रही हैं

टोक्यो। जापान में एक ताकतवर तूफान ने दस्तक दी है जिसकी चपेट में आने से दर्जनों लोग जख्मी हो गए, परिवहन ठप हो गया और पहले ही खराब मौसम का प्रकोप झेल रहे इलाकों में बेहद तेज हवाएं चल रही हैं और मूसलाधार बारिश हो रही है। त्रामी नाम के इस तूफान के असर की वजह से बुलेट ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं। 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं और टोक्यो की सायंकालीन ट्रेन सेवाएं रविवार को रद्द कर दी गई। राष्ट्रीय प्रसारक ‘एनएचके’ ने अपनी खबर में बताया है कि होंशू द्वीप के टोट्टोरी में एक शख्स की मौत हुई है जबकि क्यूशू में एक अन्य लापता बताया जा रहा है। 

कम से कम 84 लोगों को मामूली चोट आई है। तेज हवाओं के कारण खिड़कियों के शीशे टूटने से कई लोग जख्मी हो गए और 60 साल से ज्यादा उम्र की एक महिला लापता बताई जा रही है। उसके गटर में बह जाने की आशंका जताई जा रही है। ओकिनावा सहित जापान के बाहरी द्वीपों में तूफान की दस्तक के बाद स्थानीय समयानुसार रात करीब आठ बजे इसने देश के पश्चिमी हिस्से में दस्तक दी।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी दी है। करीब 40 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की सलाह दी गई है। 7,50,000 से ज्यादा घरों, जिनमें ज्यादातर पश्चिमी जापान के हैं, में बिजली नहीं है। मोबाइल सेवाएं भी बाधित हुई हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़