राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बाइडेन और हैरिस ने मिलकर साधा निशाना, महामारीऔर रंगभेद को लेकर की कड़ी आलोचना

कमला हैरिस

कमला हैरिस ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच नेतृत्व के अभाव के लिए ट्रम्प की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में हम जिन चीजों की परवाह करते हैं- हमारी अर्थव्यवस्था, हमारा स्वास्थ्य, हमारा बच्चे, हमारा देश - हर चीज इस समय खतरे में है।’’

विलमिंगटन (अमेरिका)।अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन द्वारा कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने की घोषणा के बाद मंच पर पहली बार साथ आए दोनों नेताओं ने देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तीखी आलोचना की। हैरिस ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच नेतृत्व के अभाव के लिए ट्रम्प की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में हम जिन चीजों की परवाह करते हैं- हमारी अर्थव्यवस्था, हमारा स्वास्थ्य, हमारा बच्चे, हमारा देश - हर चीज इस समय खतरे में है।’’

इसे भी पढ़ें: कौन है Kamla Harris? जिन्होंने अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से रच दिया इतिहास

बाइडेन (77) ने किसी बड़ी पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाई गई पहली काली महिला हैरिस (55) की प्रशंसा की और कहा कि वह ट्रम्प को हराने में उनकी मदद करने और वैश्विक महामारी, जर्जर अर्थव्यवस्था और नस्ली भेदभाव के संकटों से निपटने में देश का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त महिला है। पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि हैरिस अनुभवी और बुद्धिमान हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कमला को शासन करना आता है। उन्हें मुश्किल फैसले लेने आते हैं। वह पहले ही दिन से यह काम करने के लिए तैयार हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़