जो बाइडन ने कहा-उपराष्ट्रपति के पद पर महिला की नियुक्ति बेहतर होगी

joe-biden-said-appointment-of-woman-on-the-post-of-vice-president-would-be-better
[email protected] । Jul 6 2019 3:35PM

पिछले सप्ताह डेमोक्रेट की ओर से राष्ट्रपति पद के दावेदारों की बहस में हैरिस ने बाइडन से उनके 1970 में सार्वजिक स्कूल बस का विरोध करने के मुद्दे पर रुख को लेकर सवाल किए थे।

वॉशिंगटन। राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों की दौड़ में सबसे आगे चल रहे जो बाइडन ने कहा कि उप राष्ट्रपति पद पर महिला का चुना जाना बेहतर होगा। बाइडन ने कहा कि वह अभी सीधे तौर पर इस बारे में कुछ नहीं बता सकते क्योंकि अभी तक पार्टी की ओर से नामित भी नहीं हुए हैं। वह नहीं कह सकते किवह दूसरे नंबर के लिए सीनेटर कमला हैरिस को चुनेंगे या नहीं। सीएनएन पर शुक्रवार को प्रसारित एक साक्षात्कार में बाइडन ने कहा कि उनका मानना है इस पद (उपराष्ट्रपति) पर महिला की नियुक्त से चीजें आसान रहती हैं।

इसे भी पढ़ें: कनाडा ने वेनेजुएला में अपने दूतावास का कामकाज बंद किया

पिछले सप्ताह डेमोक्रेट की ओर से राष्ट्रपति पद के दावेदारों की बहस में हैरिस ने बाइडन से उनके 1970 में सार्वजिक स्कूल बस का विरोध करने के मुद्दे पर रुख को लेकर सवाल किए थे।

इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला जेल में हथियारबंद कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प में 23 कैदियों की मौत

बाइडन ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि एक महिला उप राष्ट्रपति मिलना बेहद अच्छा है और अगर मैं नहीं जीत पाता हूं तो देश को महिला राष्ट्रपति मिलना अच्छा होगा।’’ एक बहस के दौरान हैरिस ने कई मामलों पर बाइडन को घेरा था और उसके बाद से चुनाव में हैरिस आगे हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़