जॉन केरी की सऊदी अरब के विदेश मंत्री से मुलाकात

[email protected] । Jul 6 2016 10:52AM

केरी ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री अब्देल अल-जुबैर के साथ बैठक की और इस दौरान दोनों नेताओं ने उस देश में हुए आतंकी हमलों और आईएस (दाएश) से मिल रही चुनौतियों को लेकर चर्चा की।

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री अब्देल अल-जुबैर के साथ एक बैठक की और इस दौरान दोनों नेताओं ने उस देश में हुए आतंकी हमलों और आईएस (दाएश) से मिल रही चुनौतियों को लेकर चर्चा की। यह बैठक पहले से तय नहीं थी। विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मंगलवार को कहा कि दोनों नेताओं ने सीरिया और अन्य स्थानों पर आईएस का मुकाबला करने और उसे हराने की जरूरत पर चर्चा की। सऊदी अरब ने सीरिया में आईएस विरोधी अभियान के लिए सैनिकों की मदद की पेशकश की।

केरी और उनके सऊदी समकक्ष ने सीरिया में राजनीतिक परिवर्तन, लीबिया में स्थिति, यमन में राजनीतिक समाधान पर पहुंचने के प्रयास और इजराइल तथा फिलस्तीन के बीच के हालिया घटनाक्रमों पर भी चर्चा की। इससे पहले दिन में, विदेश विभाग ने हाल ही में इस्तांबुल से लेकर ढाका, बगदाद और सऊदी अरब में हुए कई आतंकी हमलों की निंदा की जिनमें महिलाओं और बच्चों सहित लोगों को निशाना बनाया गया। इन हमलों में सैकड़ों लोगों की जान गई। किर्बी ने कहा कि इन कृत्यों से जाहिर है कि उनमें मानव जीवन के प्रति कोई सम्मान नहीं है चाहे युवा हो या बूढ़े, पुरूष हो या महिला, मुस्लिम हो या गैर मुस्लिम। इन आतंकवादियों ने बिना सोचे समझे हत्याएं की हैं। उन्होंने कहा, ''हम यह नहीं कह सकते कि क्या हमले समन्वय से किए गए थे या फिर मौकापरस्तों ने उन्हें अंजाम दिया था।’’

गौरलतब है कि आईएस के प्रवक्ता ने खुद इस पवित्र महीने में निशाना बनाने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि आईएस में मुसलमानों, आम लोगों के जीवन या इस्लाम के प्रति कोई सम्मान नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़