जुलियन असांजे के बचाव में आई उनकी पत्नी, ट्रंप से की यह अपील
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 27 2020 2:08PM
अमेरिकी अभियोजकों ने असांजे को जासूसी के 17 आरोपों में अभ्यारोपित किया है और एक आरोप एक दशक पहले गुप्त अमेरिकी सैन्य दस्तावेजों के विकीलीक्स द्वारा प्रकाशन को लेकर कंप्यूटर के दुरुपयोग का है।
लंदन। जुलियन असांजे की संगिनी स्टेला मोरिस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से विकीलीक्स के संस्थापक को माफ करने की अपील की है। मोरिस ने अपने दो बच्चों का फोटो बृहस्पतिवार को ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा, ‘‘ये जुलियन के बेटे मैक्स और गैब्रियल हैं। उन्हें अपने पिता की जरूरत है। हमारे परिवार को फिर से एकसाथ रहने की आवश्यकता है।’’
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी चुनाव के 18 दिन बाद, चीन के शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दी बधाई
मोरिस ने कहा कि असांजे उनके जेल ब्लॉक में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के कारण पिछले एक सप्ताह से उनकी कोठरी में ही बंद हैं। अमेरिकी अभियोजकों ने असांजे को जासूसी के 17 आरोपों में अभ्यारोपित किया है और एक आरोप एक दशक पहले गुप्त अमेरिकी सैन्य दस्तावेजों के विकीलीक्स द्वारा प्रकाशन को लेकर कंप्यूटर के दुरुपयोग का है। इन आरोपों में उन्हें अधिकतम 175 साल की कैद हो सकती है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़