अजय धर की मौत पर अमेरिका में बसे कश्मीरी पंडितों ने आक्रोश व्यक्त किया

Ajay Dhar Killing
प्रतिरूप फोटो

कश्मीरी ओवरसीज एसोसिएशन की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्चना ककरू ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, “उनकी मौत की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं और घटना को ऐसा बताया जा रहा है जैसे उन्हें कोई और समझ कर मार दिया गया। हम उनकी मौत की पूरी जांच और परिजनों को न्याय मिलने की मांग करते हैं।

अमेरिका में कश्मीरी पंडितों के एक सामाजिक सांस्कृतिक संगठन ने युवा पुलिस अधिकारी अजय धर की मौत पर आक्रोश व्यक्त किया है जिन्हें बुधवार को कुपवाड़ा में एक सहकर्मी ने गलत पहचान की वजह से गोली मार दी थी।

अधिकारियों के अनुसार, पुलिस विभाग में फॉलोवर धर हंदवाड़ा में तैनात थे और बुधवार को मंदिर के एक संतरी ने उन्हें आतंकवादी समझकर गोली मार दी थी।

इसे भी पढ़ें: जोजिला सुरंग राष्ट्रीय सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के विकास के लिए अहम: केंद्रीय मंत्री

कश्मीरी ओवरसीज एसोसिएशन की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्चना ककरू ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, “उनकी मौत की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं और घटना को ऐसा बताया जा रहा है जैसे उन्हें कोई और समझ कर मार दिया गया। हम उनकी मौत की पूरी जांच और परिजनों को न्याय मिलने की मांग करते हैं।

इसे भी पढ़ें: जम्मू : 208 किलोग्राम अफीम के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़