कजाखस्तान के राष्ट्रपति नजरबायेव ने इस्तीफे की घोषणा की

kazakhstan-s-president-nazarbayev-announced-the-resignation
[email protected] । Mar 20 2019 12:05PM

सोवियत संघ के विघटन के बाद मध्य एशिया के इस दिग्गज नेता ने कजाखस्तान पर शासन किया। उनकी यह घोषणा देश के अगले राष्ट्रपति चुनाव से एक साल पहले और गिरते जीवनस्तर को लेकर लोगों में बढ़ रहे गुस्से के बीच हुई है।

अस्ताना। कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने मंगलवार को अपने इस्तीफे की घोषणा करके पूरे देश को चौंका दिया। वह पिछले 30 साल से देश की सत्ता में थे। सोवियत संघ के विघटन के बाद मध्य एशिया के इस दिग्गज नेता ने कजाखस्तान पर शासन किया।

इसे भी पढ़ें: रूस और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों का दल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा

उनकी यह घोषणा देश के अगले राष्ट्रपति चुनाव से एक साल पहले और गिरते जीवनस्तर को लेकर लोगों में बढ़ रहे गुस्से के बीच हुई है। राष्ट्र के नाम संबोधन में नजरबायेव ने कहा कि उन्होंने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है और कजाख सीनेट के अध्यक्ष जिम्मेदारी संभालेंगे। यह पद अभी नजबायेव के करीबी माने जाने वाले कासीम-जोमात तोकायेव के पास है। वह पूर्व प्रधानमंत्री हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़