केली ने लिया कानून व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प

[email protected] । Jan 21 2017 1:36PM

अमेरिका के नए गृहमंत्री जनरल (अवकाशप्राप्त) जॉन एफ केली ने देश की गृह सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हुए स्वतंत्रता को संरक्षित रखने एवं कानून का शासन बनाए रखने का संकल्प लिया।

वाशिंगटन। अमेरिका के नए गृहमंत्री जनरल (अवकाशप्राप्त) जॉन एफ केली ने देश की गृह सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हुए स्वतंत्रता को संरक्षित रखने एवं कानून का शासन बनाए रखने का संकल्प लिया। केली को व्हाइट हाउस में उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने गृहमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। इसके कुछ ही देर बाद केली ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं इस महान देश की सेवा करते हुए हमारे देश, इसके नागरिकों की रक्षा करने और हमारी आजादी को संरक्षित रखने और कानून का शासन बनाए रखने के लिए काम करूंगा।’’

इस पद के लिए सीनेट ने 88-11 मतों से केली के नाम की पुष्टि की जिसके बाद उन्होंने शपथ ग्रहण की। केली ने कहा, ‘‘मैं आपके साथ मिलकर इस अहम जिम्मेदारी को निभाने जा रहा हूं, ऐसे में मैं अपील करता हूं कि आप धैर्य रखें एवं प्रार्थना करें। मेरा एकमात्र अनुरोध यह है कि हम हमारी वफादारी को हमारे देश एवं संविधान पर केंद्रित करें जिसे हमने संरक्षित एवं सुरक्षित रखने की शपथ ग्रहण की है।’’ केली इससे पहले 45 वर्ष के लिए अमेरिका मरीन कॉर्प्स में सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2016 में दक्षिणी कमान के कमांडर के रूप में सेवाएं पूरी कीं। वह इराक में वरिष्ठ कमान पद संभाल चुके हैं और उन्होंने दो रक्षा मंत्रियों के वरिष्ठ सैन्य सहयोगी के तौर पर सेवाएं दी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़