उत्तर कोरिया का नेतृत्व करने में किम ने जबरदस्त क्षमता का प्रदर्शन किया: पोम्पिओ

Kim Jong Un Not A Weak Leader Says Mike Pompeo
[email protected] । May 25 2018 6:45PM

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ का कहना है कि किम जोंग- उन कमजोर नेता नहीं हैं और उन्होंने उत्तर कोरिया का नेतृत्व करने में जबरदस्त क्षमता का प्रदर्शन किया है।

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ का कहना है कि किम जोंग- उन कमजोर नेता नहीं हैं और उन्होंने उत्तर कोरिया का नेतृत्व करने में जबरदस्त क्षमता का प्रदर्शन किया है। पोम्पिओ का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 जून को सिंगापुर में किम के साथ होने वाली शिखर वार्ता रद्द करने की घोषणा कर दी है। ट्रंप ने शिखर वार्ता रद्द करने के कदम को उत्तर कोरिया के लिए ‘‘एक जबरदस्त झटका’’ बताया और साथ ही आगाह किया कि अगर उत्तर कोरिया ने कोई ‘‘मूर्खतापूर्ण एवं लापरवाही’’ भरी कार्रवाई की तो अमेरिकी सेना उसका जवाब देने को तैयार है। ।

पिछले कुछ सप्ताहों में किम से दो बार मुलाकात कर चुके पोम्पिओ ने कहा, ‘‘मैंने उनके साथ दो बैठक की, शायद तीन घंटे से ज्यादा, लेकिन यह समय उनको मेरी बात समझाने के लिए काफी था।’’ सीनेटर रॉबर्ट मेनेडेज के सावल कि किम को कमजोर ना मानने के उनके विचार पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वह कमजोर हैं। बल्कि मुझे लगता है कि उन्होंने अपने देश और दल का नेतृत्व करने में जबरदस्त क्षमता का प्रदर्शन किया है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़