खाने को पैसे नहीं लेकिन फिर भी अपनी हरकतों से नहीं सुधर रहा किम जोंग उन, अब किया कुछ ऐसा जिसे अमेरिका ने दुनिया के लिए बताया खतरा

Kim Jong Un
अभिनय आकाश । Sep 13 2021 2:46PM

नॉर्थ कोरिया ने नई मिसाइलों को ‘‘बेहद महत्वपूर्ण सामरिक हथियार’’ बताया जो सेना को मजबूत करने के देश के नेता किम जोंग उन के आह्वान के अनुरूप है। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने मिसाइल परीक्षण की तस्वीरें जारी कीं।

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपनी ताकत दिखाई है। नॉर्थ कोरिया की तरफ से लॉन्ग रेंज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। खबरों की माने तो इस क्रूज मिसाइल ने करीब 15 हजार किलोमीटर दूर अपने लक्ष्य पर सटीक वार किया। उत्तर कोरिया ने इस मिसाइल को रणनीतिक हथियार करार देते हुए बेहद अहम बताया है। मिसाइल के परीक्षण के बाद नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। नॉर्थ कोरिया ने नई मिसाइलों को ‘‘बेहद महत्वपूर्ण सामरिक हथियार’’ बताया जो सेना को मजबूत करने के देश के नेता किम जोंग उन के आह्वान के अनुरूप है। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने मिसाइल परीक्षण की तस्वीरें जारी कीं।

अमेरिका ने दी चेतावनी

नॉर्थ कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर अमेरिका ने चेतावनी दी है। पेंटागन की तरफ से गया कि नॉर्थ कोरिया का मिसाइल परीक्षण दुनिया के लिए खतरा है। अमेरिका के सैन्य जनरल ग्लेन वानहेर्क की तरफ से कहा गया कि नॉर्थ कोरिया की ओर से दागी जाने वाली किसी भी मिसाइल का जवाब देने के लिए अमेरिका तैयार है।  गौरतलब है कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच वार्ता में 2019 से गतिरोध बना हुआ है, जब अमेरिका ने पाबंदियों में बड़ी राहत देने का उत्तर कोरिया का अनुरोध ठुकरा दिया था। अब किम की सरकार बाइडन प्रशासन के वार्ता के अनुरोध को ठुकरा रही है, उसका कहना है कि पहले वाशिंगटन अपनी ‘शत्रुतापूर्ण’ नीतियों को छोड़े।

इसे भी पढ़ें: मथुरा-वृंदावन को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, 10 वर्ग किमी का क्षेत्र तीर्थ स्थल घोषित, शराब-मांस की बिक्री पर प्रतिबंध

नॉर्थ कोरिया की आर्थिक हालात खराब

नॉर्थ कोरिया गंभीर आर्थिक और खाद्य संकट से गुजर रहा है। वहां लोगों के लिए पेट भरना भी मुश्किल हो गया है। कुछ वक्त पहले खुद तानाशाह किम ने चेतावनी दी थी कि हालात खराब होते जा रहे हैं। जून में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि देश में खाने-पीने की वस्तुओं के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। डिमांड के मुकाबले सप्लाई कम होने की वजह से हालात बिगड़ रहे हैं। लेकिन फिर भी किम जोंग उन मिसाइल परीक्षण में पैसा खर्च करने में लगे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़