जल्द ही रूस की यात्रा करेंगे किम जोंग उन: केसीएनए

kim-jong-un-will-soon-visit-russia-kcna
[email protected] । Apr 23 2019 10:53AM

केसीएनए ने यह नहीं बताया कि दोनों कब और कहा मुलाकात करेंगे। इससे पहले पिछले सप्ताह रूस ने कहा था कि दोनों नेताओं के बीच 15 अप्रैल के बाद रूस में मुलाकात होगी लेकिन उसने भी विस्तृत जानकारी मुहैया नहीं कराई थी।

सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पहली शिखर वार्ता में शामिल होने के लिए ‘‘जल्द’’ ही रूस की यात्रा करेंगे। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने इस संबंध में रूस की पहले की गई घोषणा की पुष्टि की। उत्तर कोरिया की आधिकारिक केसीएनए संवाद समिति ने कहा कि किम पुतिन के ‘‘आमंत्रण पर जल्द रूस की यात्रा करेंगे।  उसने कहा, ‘‘इस यात्रा के दौरान दोनों वार्ता करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने फिर किया नए हथियार का परीक्षण, अमेरिका से दूसरी मुलाकात के बाद किया ऐसा

केसीएनए ने यह नहीं बताया कि दोनों कब और कहा मुलाकात करेंगे। इससे पहले पिछले सप्ताह रूस ने कहा था कि दोनों नेताओं के बीच 15 अप्रैल के बाद रूस में मुलाकात होगी लेकिन उसने भी विस्तृत जानकारी मुहैया नहीं कराई थी। किम और पुतिन के बीच बैठक संभवत: आगामी बुधवार या गुरुवार को व्लादीवोस्तोक में हो सकती है। दोनों राष्ट्रों के मध्य होने वाला यह शिखर सम्मेलन आठ साल बाद होगा। आठ साल पहले किम जोंग द्वितीय ने रूसी प्रमुख दिमित्री मेदवेदेव से मुलाकात हुई थी।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के साथ शिखर वार्ता को तैयार हुए किम जोंग उन

गौरतलब है कि किम की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से वियतनाम की राजधानी हनोई में दो महीने पहले मुलाकात हुई थी लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही थी। ट्रम्प उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों पर कोई समझौता किए बिना ही अमेरिका लौट गए थे। किम चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से एक साल के अंतराल में चार बार मुलाकात कर चुके हैं। रूस का पक्ष है कि वह चाहता है कि उत्तर कोरिया पर लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों में ढील दी जाए। एएफपीसिम्मी शोभना

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़